Vividha Month long International Women's Day celebrations
Time & Location
About the Event
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत ,5 मार्च से ही, पृथ्वी इनोवेशंस द्वारा ,पूरे महीने अलग-अलग रोचक गतिविधियां एवं रचनात्मक ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्यक्रमों द्वारा की गई ।
संस्था का मुख्य उद्देश्य नारीत्व के सुंदर एवं विविध रंगों को सराहना, उत्सव मनाना एवं नारी द्वारा अलग-अलग रूप में समाज के बेहतर निर्माण हेतु अपनी भूमिका निभाने के जज्बे को नमन करने हेतु 'विविधा ' के नाम से पूरे मार्च महीने को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाने की पहल की ।
५ मार्च को बहुत महतवपूर्ण ऑनलाइन मीट के माध्यम से बाराबंकी के हिन्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एवम् लखनऊ के वरिष्ठ gynaecologists की
मासिक धर्म, पर्यावरण और महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में विशेष गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया।
पृथ्वी इन्नोवेशन की विस प्रेसिडेंट
ड्र रश्मि चतुर्वेदी जी ने सभी का स्वागत किया
डॉक्टर अंजना जी और डॉक्टर सोनिया लूथरा जी ने विषय पर अपने विचार साझा किए ।
श्रीमती अनुराधा जी ने गोष्ठी का संचालन किया ।