
Janardhan Misra
Volunteer
मेरा नाम जनार्दन मिश्रा है और मै ग्राम पंचायत थावर काकोरी लखनऊ में रहता हूं । मेरी सैछिक योग्यता , मैंने ग्रेजुएट + एम एस डब्लयू किया हुआ है । मुझे संगीत बहुत बसंद है खास कर वाद्य यंत्र बजाना जैसे मृदंग , करताल, जांबिया आदि । मैंने सात वर्ष अलग अलग संस्थाओ के साथ मिल कर समाज एवं समुदाय के विकास के लिए काम किया है ।अभी मै पिछले 2 महीनों से पृथ्वी इनोवेशंस के साथ मिल कर कार्य कर रहा हूं । मुझे बहुत अच्छा लग रहा है अपनी टीम के साथ काम करने में । मुझे संस्था ज्वाइन करने के बाद संस्था की गहराईयो के बारे में पता चला कि किस प्रकार संस्था प्रकृति को लेकर कितना सचेत है ।
संस्था महिला उद्धमिता को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है व अपनी धरा की रक्षा के लिए लोगों को जागरूक करती हैं । अपनी शहर की शान, गोमती नदी में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पोध रोपण जैसे कार्यक्रम कर के लोगो के दिल में प्रकृति के संवर्धन के लिए निरंतर जागरूक कर रही है । मैं ऐसी पहल देख कर अपनी अंतर आत्मा से संस्था की इस पहल में उसके साथ हूं और लंबे समय तक पृथ्वी इनोवेशंस के साथ मिल कर समाज और अपनी प्रकृति की रक्षा के लिए काम करता रहूंगा ।
जनार्दन मिश्रा
पृथ्वी इनोवेशनस