top of page

Sat, Mar 06

|

Raipur

Vividha Month long International Women's Day celebrations

6 मार्च से ही संस्था ने 13 महिलाओं को सम्मानित के लिए अपनी सुंदर, हस्त निर्मित पर्यावरण के अनुकूल उपहार दिए।

Tickets Are Not on Sale
See other events
Vividha Month long International Women's Day celebrations
Vividha Month long International Women's Day celebrations

Time & Location

Mar 06, 2021, 7:00 PM

Raipur, Raipur, Uttar Pradesh, India

About the Event

 तत्पश्चात 6 मार्च को ही रायपुर ग्रामीण क्षेत्र में ,वहां की सभी महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए 4:00 से 6:00 के बीच में ,

एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया।

 यूपीसेक्स एवं राउंड टेबल लखनऊ और लेडीस सरकल लखनऊ के सहयोग से किया गया ।

 इसमें महिलाओं को यूपी सेक्स की ज्वाइंट डायरेक्टर ,

श्रीमती गीता अग्रवाल जी द्वारा हमारे महिलाओं के लिए खून  कमी से होने वाली परेशानियां एवं बीमारियों के बारे में जानकारी दी और उनके साथ आए हुए श्री महेश प्रसाद जी द्वारा सभी महिलाओं और बालिकाओं के खून की जांच,ब्लड ग्रुप, हिमोग्लोबिन एवं ब्लड शुगर की जांच भी कराई गई ।

संस्था पृथ्वी iनोवेशन के सचिव श्री अनुराधा गुप्ता जी द्वारा बहुत ही रोचक खेल के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को अपने आहार को संतुलित एवं पौष्टिक बनाने हेतु कई सारी जानकारियां दी गई ।

 साथ ही साथ महिलाओं को आसपास की साफ-सफाई मासिक धर्म के दौरान इस्तेमाल होने वाले सैनिटरी पैड्स की वजह से स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्परिणामों से भी अवगत कराया गया और उन्हें कपड़े के इको फ्रेंडली रिवर्सिबल, हस्त निर्मित, सैनिटरी पैड्स से परिचित कराया ।

 सभी ने मिलकर संकल्प लिया की अपने रायपुर गांव में एक स्वच्छता अभियान के द्वारा सभी लोग अपने घर के हरे कचरे से खाद बनाने की पहल करेंगे और सूखा यानी प्लास्टिक पॉलिथीन आदि को संस्था द्वारा दिए गए एक बैग में इकट्ठा करेंगे, ना कि इधर-उधर फेंक कर अपने गांव के तालाब,सड़क और जमीन को गंदा करेंगे ।

प्रधान जी ने भी आकर सभी महिलाओं को बधाई दी और उन्हें इस काम में अपना सहयोग देने  का विश्वास दिलाया ।

 राउंड टेबल एवं  लेडीज सर्कल लखनऊ की तरफ से श्री  पीयूष एवं सोनाली जी ने भी सभी को महिला दिवस की बहुत-बहुत बधाई दी ।

संस्था द्वारा अपनी ग्रामीण टीम की टीम कार्य केरतायों ,

श्रीमती कोमल शर्मा ,

श्रीमती रामवती एवं श्रीमती राजकुमारी जी को ,बड़े उत्साह और जोश से पूरे कार्यक्रम को संचालित करने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु , उपहार के रूप में साड़ी दे कर सम्मानित किया गया ।

सभी के लिए पोस्टिक जलपान की भी व्यवसथा की गई ।

इसके साथ साथ महिलाओं को जीविका से जोड़ते हुए बहुत सारे ऐसे पर्यावरण के अनुकूल और बहुत ही रोचक वोकेशनल ट्रेनिंग और काम के बारे में भी अनुराधा जी ने जानकारी दी ।

#stressfreeperiods

#rashfreeperiods

#zerowaste

#womensday #women #internationalwomensday

#sustainablemenstruration

#Greenperiods

#zerowasteperiod

#prithviinnovations

 #womensupportingwomen #womeninbusiness #inspiration #love #womenpower #motivation #march #happywomensday #womenempoweringwomen 

#helpinghands #healthinyourhands #WastetoWealth #ZerowasteEco #sdgs #globalgoals #prithviinovations

Share This Event

bottom of page